Sarkari Yojana – आपके घर में किचन गार्डेन के लिए जगह नहीं है तो छत पर बागवानी कर सकते हैं. फल-सब्जी उपजाने के लिए सरकार आधा खर्च आपको देकी. इसके लिए आपके मात्र 300 वर्ग फुट का छत होना जरूरी है. बिहार सरकार ने 2019 में बागवानी योजना की शुरुआत की थी. बिहार कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय के इस योजना के तहत राज्य सरकार 50% सब्सिडी (Subsidy) दे रही है |
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
Toggleछत पर बागवानी के लिए मिलेंगे इतने रुपए
योजना के तहत छत पर प्रोजेक्ट लगाने की कुल लागत 50,000 रुपये है. इसमें 25,000 रुपये सरकार सब्सिडी देती है. इस योजना का लाभ पटना शहरी इलाके के अलावा फुलवारी शरीफ, संपतचक, पटना सदर और दानापुर में रहने वाले उठा रहे हैं.|
Join Telegram
कौन उठा सकता है फायदा
छत पर बागवानी योजना के तहत अपने घर पर अधिकतम दो यूनिट, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन, अस्पताल, अपार्टमेंट पर अधिकतम 5 यूनिट के लिए सब्सिडी दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको वेबसाइट www.horticulture.bihar.gov.in पर कर सकते हैं. आवेदन के समय ही 25,0000 रुपये भुगतान करना होगा. आवेदन के 7 दिनों के अंदर संबंधित एजेंसी आपसे संपर्क करेगी और 15 दिनों के अंदर आपके छत पर इस प्रोजेक्ट को लगा दिया जाएगा |
योजना का लाभ लेने के लिए अपना घर होना जरूरी है. 300 वर्ग फुट जगह होना जरूरी है. आवेदन के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, नगरपालिका का रसीद या फिर घरेलू बिजली बिल और खाली छत का फोटो अपलोड करना होगा |
इस योजना के तहत जैविक खाद (Organic Fertilisers) का इस्तेमाल किया जाएगा. जैविक खेती (Organic Farming) से तैयार सब्जी का सेवन कर आप खुद के सेहत का ख्याल रख सकते हैं. मौसमी सब्जी भी लगा सकते हैं. जैसे भिंडी, बैगन, कद्दू, करेला, नेनुआ, साग, टमाटर, बींस समेत कई तरह के मौसमी सब्जी लगाए जा सकते हैं|
फ्री में मिलेंगे ये सामान
सब्सिडी के अलावा बिहार सरकार छत पर बागवानी करने वालों को ऑर्गेनिक गार्डेनिंग किट-2, फल-सब्जी के गमले- 11, आम, अमरूद, नींबू और पपीता पौधे- 6, फूल के लिए इच्छानुसानर पौधे- 5, हैंड स्प्रेयर- 1, खुरपी- 1 आदि सामान दिए जाएंगे. गोभी, बंदा, मूली, गाजर, धनिया की बागवानी 120 वर्ग फुट में की जाएगी|
इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को 9 महीने में 18 बार उनके घर पर प्रोजेक्ट लगाने वाली एजेंसी देखने के लिए आएगी. ये देखेंगे कि प्रोजेक्ट सही तरीक से चल रहा है कि नहीं. कमी पाए जाने पर उसका मैनेजमेंट भी एजेंसी करेगी|
छत पर बागवानी, सब्जी उगाने के लिए आधा खर्च देगी सरकार
प्रोत्साहन के तौर पर राज्य सरकार द्वारा विद्युत प्रभार पर 5 साल तक 2 लाख रुपये प्रतिवर्ष देने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) स्थापित करने पर 10 लाख रुपये का अनुदान (Subsidy) दिया जा रहा है और सामग्री के पेटेंट व डिजाइन के पंजीकरण के लिए प्रतिवर्ष अधिकतम 2 लाख रुपये का प्रोत्साहन दिया जाता है. साथ ही गुणवत्ता प्रमाणीकरण के लिए प्रत्येक प्रमाणन पर 2 लाख रुपये का प्रमाणन अनुदान भी देय हैं|
राज्य सरकार द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए प्रतिवर्ष अधिकतम 25 लाख रुपए प्रति संस्थान दिये जाने का प्रावधान भी योजना के तहत किया गया है. इसके अलावा परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये का प्रावधान और रिसर्च व डेवलपमेंट के लिए प्रतिवर्ष अधिकतम 20 लाख रुपये का अनुदान (Subsidy) दिया जा रहा है |
ट्रांसपोर्ट अलॉयंस
किसानों को ताजा फल, सब्जी और फूलों के निर्यात पर 3 वर्ष तक अधिकतम 10 लाख रुपये का भाड़ा अनुदान दिया जा रहा है. साथ ही अजैविक रूप से प्रमाणित उत्पादों के निर्यात पर 5 वर्ष तक अधिकतम 20 लाख रुपए का भाड़ा अनुदान देय है |