Telegram Group Join Now
पोस्ट ऑफिस RD पर अब ज्यादा रिटर्न

पोस्ट ऑफिस RD पर अब ज्यादा रिटर्न : 6.5% की जगह सालाना 6.7% ब्याज मिलेगा, 100 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

Facebook
WhatsApp
Telegram

पोस्ट ऑफिस RD पर अब ज्यादा रिटर्न – रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD की ब्याज दरों में आज 1 अक्टूबर से बढ़ोतरी हो गई है। इसे 6.5% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया है। RD के जरिए आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें हर महीने 2 हजार रुपए निवेश करने पर 5 साल बाद करीब 1.42 लाख रुपए मिलेंगे ऐसे में यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस RD के बारे में बता रहे हैं..

पोस्‍ट ऑफिस की RD सेविंग में आपकी मदद करती है। आप इसका इस्‍तेमाल गुल्लक की तरह कर सकते हैं। मतलब आप इसमें हर महीने एक निश्चित रकम डालते रहें और 5 साल बाद मैच्योर होने पर आपके हाथ में बड़ी रकम होगी। घर के गुल्लक में पैसे जमा करने पर ब्याज नहीं मिलता, पर यहां पैसे जमा करने पर आपको ब्याज भी मिलता है।

Important Link

Join Telegram

पोस्ट ऑफिस RD से जुड़ी खास बातें

  • इंडिया पोस्ट की RD पर 6.7% ब्याज मिल रहा है।
  • मिनिमम 100 रुपए हर महीने निवेश कर सकते हैं।
  • इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम।
  • इसमें मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है।

RD से कमाए ब्याज पर लगता है टैक्स

रिकरिंग डिपॉजिट (RD) से होने वाली ब्याज आय अगर 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।

बता दें कि अब तक आपको 5 साल की आरडी पर 6.5% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा था, लेकिन 1 अक्‍टूबर से इस पर 6.7% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. सरकार ने इसमें 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है| ऐसे में अगर अब आप  ₹2000, ₹3000 या  ₹5000 की मंथली आरडी शुरू करते हैं तो नई ब्‍याज दरों के साथ आपको कितना रिटर्न मिलेगा? जानिए कैलकुलेशन |

पोस्ट ऑफिस RD पर अब ज्यादा रिटर्न

टैक्स के दायरे में नहीं तो फॉर्म 15H-15G करें जमा

अगर आपकी RD से सालाना ब्याज आय 40 हजार रुपए (सीनियर सिटीजन के मामले में 50 हजार रुपए) से अधिक है, लेकिन आपकी कुल सालाना आय (ब्याज आय मिलाकर) उस सीमा तक नहीं है, जहां उस पर टैक्स लगे तो बैंक TDS नहीं काटता है।

इसके लिए सीनियर सिटीजन को बैंक में फॉर्म 15H और अन्य लोगों को फॉर्म 15G जमा करना होता है। फॉर्म 15G या फॉर्म 15H खुद से की गई घोषणा वाला फॉर्म है। इसमें आप यह बताते हैं कि आपकी आय टैक्स की सीमा से बाहर है।

कोई भी व्यक्ति खोल सकता है अकाउंट

कोई भी व्यक्ति RD अकाउंट खोल सकता है। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 3 लोग मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। आप किसी भी पोस्ट ऑफिस के जरिए इसमें अकाउंट खोल सकते हैं|

अगर आप हर महीने 5,000 रुपए की आरडी शुरू करते हैं तो आप 5 सालों में कुल 3,00,000 रुपए का निवेश करेंगे|  Post Office RD Calculator के अनुसार इस पर आपको 6.7​% के हिसाब से 56,830 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे| इस तरह मैच्‍योरिटी पर आपको 3,56,830 रुपए प्राप्‍त होंगे|

हर तीन महीने में ब्‍याज दरों की समीक्षा

केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करता है| इसके बाद अगली तिमाही के लिए ब्याज को रिवाइज किया जाता है| त्‍योहारी सीजन में सरकार ने सिर्फ 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है| बाकी स्‍कीम्‍स पर पुरानी ब्‍याज दरें ही लागू रहेंगी|बता दें कि पिछली कुछ तिमाही में सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) की ब्याज दरों में इजाफा किया है| लेकिन, PPF की दरों में 1 अप्रैल 2020 से कोई बदलाव नहीं हुआ है|

 

Online योजना

Online योजना

Know More About us, We provide Latest Job Notifications, Admit Card, Results, Scholarships, Banking, Railway and Teaching Jobs,Sarkari Yojana at Our Website.

Leave a Comment

Resent Updates