Truck Loan – आप ट्रक खरीदने जा रहे हैं और जिस बजट सीमा में आप यह ट्रक खरीदना चाहते हैं उस हिसाब से आपके पास बजट नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में आपको Truck Loan की जरूरत हो सकती है| ट्रक खरीदने पर कैसे मिलेगा लोन इसके लिए कहां और कैसे आवेदन करने की जरूरत है तथा कौन कौन से दस्तावेज आपको पहले से जुटाने होंगे| आजकल बैंकों के अलावा कई फाइनेंस कंपनियां भी ग्राहकों के लिए आसान किस्तों में ऋण उपलब्ध करवाती है|
आपको लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह अच्छी तरह से अध्ययन करना होगा कि लोन में ब्याज दर क्या होगी| यदि फाइनेंस कंपनी की ब्याज दर अधिक है तो आप को सरकारी योजनाओं पर भी गौर करना चाहिए| उदाहरण के तौर पर राजस्थान में मुख्यमंत्री उद्योग प्रोत्साहन योजना चल रही है| इसी प्रकार से केंद्र सरकार की कई योजनाएं संचालित होती रहती है| कई राज्यों में जीरो निवेश पर भी लोन दिए जाते हैं|
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleJoin Telegram
बैंकों से ही Truck Loan लेना ज्यादा फायदेमंद
Truck Loan स्कीम के पैकेज में भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय ओं के लिए लोन की सुविधा दी जाती है| यह भी सच है कि आजकल वाहन लोनी के लिए अनेक फाइनेंस कंपनियां ग्राहकों तक पहुंच रही है| और कंपनी की विभिन्न सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी देती है| आपको यह बता दें कि इस जहां तक हो सके फाइनेंस कंपनियों के रिंग से बचें क्योंकि इनकी विश्वसनीयता नहीं होती है| दूसरी बात यह एक फाइनेंस कंपनियां में टाइम बाउंड लोड होता है|
कंपनियों की कथनी और करनी में अंतर होता है|लेकिन बैंकों की ओर से जो व्यवसाय और वाहन लोन प्रदान किए जाते हैं उसमें फाइनेंस कंपनी की तुलना में ब्याज दर काफी कम होती है| बैंक से लोन लेने में यह भी फायदा आप ले सकते हैं कि यदि केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार की ओर से कोई योजना वाहन लोन संबंधित चलाई जा रही है तो उस में दी जाने वाली छूट आपको मिल सकती है|
इसलिए जब भी आप ट्रक खरीदने के लिए लोन ले तो सरकारी एजेंसी यानी बैंक के जरिए ही ले| लोन की एवज में बैंक अथवा फाइनेंस कंपनियां प्रॉपर्टी के मूल्य निर्धारण के बाद ही आपको लोन जारी कर सकती है| इसका अर्थ यह है कि यदि आपने 10 साल रुपए तक की प्रॉपर्टी show की है तो इसके आधार कार्ड से ₹700000 तक का लोन स्वीकृत हो सकता है|
वाहन लोन पर 9 से 25 प्रतिशत दर तक ब्याज
व्यावसायिक ऋण विशेषज्ञों के अनुसार वाहनों के लोन पर 9 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक की ब्याज दर होती है। यह गाडियों की केटेगिरी पर आधारित है। इसे ध्यान में रखते हुए ही आवेदक लोन का चुकारा भी करे ताकि उसे अगली बार और अधिक लोन मंजूर हो सके।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, Truck Loan, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
टर्म एंड कंडीशन पर देव विशेष ध्यान
यह सच है कि अगर आप ट्रक खरीदने के लिए लोन लेने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह देखना होगा कि यह संबंधित वित्तीय संस्था अथवा बैंक की लोन की क्या करते हैं| तथा इस की कंडीशन क्या है| यदि कम समय में ही लोन की चुनौती की शर्त है तो यह उनके लिए फायदेमंद नहीं होगा जो पहली बार अपना कारोबार बढ़ाने के लिए नया या पुराना ट्रक खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं| यदि आप सरकारी बैंक से लोन लेने के लिए इच्छुक है तो इसके लिए बैंक यह देगा कि आप को पहले से कोई लोन बकाया ना हो|
सरकारी बैंकों का सिस्टम यही है कि समय पर लोन की किस्त चुकाने का अवधी होता है| ऐसे में आपको पहली और दूसरी किस्त पर समय पर आधा करने के लिए पहले से पैसे बचा कर रखने होंगे तथा इसके साथ ही गाड़ी के कागजात इत्यादि तैयार करने से लेकर अन्य काफी खर्च इसमें शामिल होते हैं|