Flipkart Axis Bank Personal Loan – फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहक को लोन देने के लिए एक नया ऑफर का ऐलान किया है| अब फ्लिपकार्ट ग्राहक एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकेंगे| ई-कॉमर्स वेबसाइट ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है ताकि ग्राहकों को आसान पर्सनल लोन मिल सके|फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक ने 7 जुलाई को एक साझा बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि नई पर्सनल लोन सर्विस में लोन ऑप्शन के तहत बेहद प्रतिस्पर्धी लोन ऑप्शन ऑफर किए जाएंगे|
ग्राहक अधिकतम ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं| ग्राहक इस लोन को छह से 36 महीने तक की अवधि में वापस चुका सकेंगे| इस बयान में कहा गया है कि पर्सनल लोन सुविधा से ग्राहकों की परचेसिंग पावर बढ़ेगी और सामान को खरीदना एवं एक्सेस करना आसान हो जाएगा|
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleJoin Telegram
फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन लेने का तरीका
बयान के मुताबिक , सिर्फ कुछ ही सेंड में ग्राहकों को लोन अप्रूव प्रोसेस पूरा हो सकता है| अपने लोन एप्लीकेशन को शुरू करने के लिए ग्राहकों कुछ बेसिक डीटेल्स जैसे कि पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि और वर्क डिटेल्स देनी होगी| इन डिटेल देने के बाद एक्सिस बैंक ग्राहकों को लोन लिमिट अप्रूव कर देगा| जिसके बाद ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट और जी पेमेंट मेथड को चुन सकेंगे|फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लोन एप्लीकेशन को फाइल करने से पहले रिव्यु के लिए लोन समरी, रीपेमेंट डिटेल्स और टर्न एवं कंडीशन पेश करती है|
नई सर्विस फ्लिपकार्ट के प्रिंटेड एंड पेमेंट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धीरज अनेजा ने कहा लीडिंग और इंस्टीट्यूशन के साथ स्टेजित साझेदारी के जरिए हमने अफॉर्डेबल पेमेंट ऑप्शन के विकल्प के साथ अपने ग्राहकों को सशक्त किया है| इसमें बाय नाम एवं पर लेटर तथा ईएमआई और को ब्रेड एड क्रेडिट कार्ड शामिल है| अब हमें एक्सिस बैंक की साझेदारी में पर्सनल लोन सर्विस लॉन्च करके खुश है| हमारा ध्यान क्रेडिट इनेबल करने और जरूरत पड़ने पर लिक्विडिटी बढ़ाकर परचेसिंग पावर एक्सेस करने की है|
30 सेकंड में मिलेगा लोन
एक बयान के मुताबिक ग्राहकों को इस साझेदारी के तहत 30 सेकेंड के अंदर लोन की मंजूरी मिल जाएगी| इसे चुकाने के लिए ग्राहकों को फ्लैक्सिबल रीपेमेंट साइकिल की सुविधा होगी जो कि 6 महीने से लेकर 36 महीने तक का होगा| यह घोषणा उन रिपोर्ट्स के बीच आई है जिनमें भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे अधिक जोखिम वाले खर्चों में उच्च वृद्धि पर चिंता जताई है|
फ्लिपकार्ट के पर्सनल लोन बिजनेस में एंट्री से सबसे बड़ी चुनौती फोन ऐप को मिलेगी| फ्लिपकार्ट ने अपने 45 करोड़ ग्राहकों को पर्सनल लोन की पेशकश शुरू कर दी है|
फ्लिपकार्ट से अलग हुआ फोन पे
पिछले साल दिसंबर में फोन पर आधिकारिक तौर पर फ्लिपकार्ट ग्रुप से अलग हो गया था| और अब wal-mart समूह के भीतर ही एक अलग बिजनेस के रूप में स्थापित हो गया है| विभाजन के बाद ई-कॉमर्स दिग्गज वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों को उनके ESOP मैं फोन पर के मूल्य के अनुरूप सात सौ मिलियन डॉलर का एक मुक्त भुगतान करेगी|
Faq’s Flipkart Axis Bank Personal Loan
Q- 1 How to apply Flipkart Axis Bank loan?
Ans – Customers can expect the approval process for their loans to be completed in a mere 30 seconds. To initiate their loan application, they must provide basic details such as PAN (Permanent Account Number), date of birth, and work details. Once these details are provided, Axis Bank will approve their loan limit. |
Q- 2 Does flipkart offer personal loan?
Ans – Customers can apply for a loan of up to Rs 5 lakhs, while the tenure for repayment ranges from 6 to 36 months. |
Q- 3 How to know flipkart Axis Bank credit limit?
Ans – Step 1: Log into your Axis Bank credit card net banking account.
|