SBI Student Loan 2023 – देश में जो स्टूडेंट और स्टूडेंट की फैमिली उनकी एजुकेशन का खर्चा नहीं उठा सकते हैं, तो वह एजुकेशन लोन का सहारा ले सकते हैं| बैंक छात्रों की एजुकेशन के लिए लोन ऑफर करती है एसबीआई भी स्टूडेंट लोन ऑफर करती है| यह एक टर्म लोन होता है, जो इंडियन स्टूडेंट को देश और विदेश में हायर एजुकेशन के लिए दिया जाता है|
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleJoin Telegram
हायर एजुकेशन के लिए ले सकते हैं लोन
अगर आप भी अपने लिए या फिर अपने बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो एसबीआई स्टूडेंट लोन ले सकते हैं| एसबीआई की तरफ से यह देश में UGC / AICTI / IMC / सरकार द्वारा अनुमोदित कॉलेज/ विश्वविद्यालय के रेगुलर टेक्निकल और प्रोफेशनल डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रमों सहित स्नातक , स्नातकोत्तर के अलावा कई चीजों के लिए दिया जाता है|
इसके अलावा केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से अप्रूव्ड टीचर ट्रेनिंग, नर्सिंग कोर्स के लिए एजुकेशन लोन दिया जाता है| वही एसबीआई स्टूडेंट लोन रेगुलर डिग्री / डिप्लोमा कोर्स जैसे कि Aeronautics , पायलट ट्रेनिंग , शिपिंग भी देती है| इसके सिविल Aviation/Shipping/Relevant Regulatory Authority की तरफ से डायरेक्ट जनरल अप्रूवल देते हैं|
क्या है स्टूडेंट लोन के फायदे
- लोन लेने पर आपको इसमें इंटरेस्ट रेट कम देना होता है|
- स्टूडेंट लोन के लिए ब्याज में रियायत मिलती है|
- 7.5 लाख रुपए तक के लोन के लिए किसी कॉलेटरल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है|
- 20 लाख तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है|
- पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 साल बाद रीपेमेंट शुरू हो जाता है|
- पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद 15 साल तक लोन चुकाने की सुविधा दी जाती है|
- ₹400000 तक के लोन पर कोई डेडलाइन नहीं होता है|
लोन की रकम, ब्याज और प्रोसेसिंग फीस
- देश में एजुकेशन के लिए ₹5000000 का लोन
- विदेश में पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ रुपए की लोन|
- एसबीआई स्टूडेंट लोन की प्रभावी ब्याज दर 8.65% है
- लेकिन स्टूडेंट के लिए ब्याज में 0.50% की छूट है
- वही 2000000 रुपए तक के लोन पर प्रोसेसिंग फीस 0 है
- 2000000 रुपए से ज्यादा लोन पर ₹10000 प्रोसेसिंग फीस है|
एसबीआई स्टूडेंट लोन में क्या क्या Cover होता है?
- कॉलेज / स्कूल / छात्रावास / परीक्षा / प्रयोगशाला की फीस
- पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए आवश्यक किताब है/ उपकरण/ वर्दी और कंप्यूटर की खरीद|
- कॉशन डिपॉजिट / बिल्डिंग फंड / रिफंडेबल डिपॉजिट|
- विदेश में पढ़ाई के लिए यात्रा खर्च / पैसेज मनी|
- अध्ययन टूर , प्रोजेक्ट वर्क और ₹50000 तक के दुपहिया वाहन की कीमत के अलावा अन्य शामिल है|
Faq’s SBI Student Loan 2023
Q – How much student loan does SBI give?
Ans – A minimum loan amount of INR 7.5 lacs and a maximum of INR 40 lacs is offered under SBI Scholar Loan scheme depending upon the type of institution the student is opting for. For minimum loan amounts for all covered institutions, no security is required; only parent/guardian can act as the co-borrower |
Q – Is SBI education loan good?
Ans – Faster Process– Because this is an online application process, it becomes faster and easier for applicants. 2: Better Interest Rate- You get attractive and better SBI loan interest with SBI, with 10.2% for male students and 9.7% for female students after insurance. |