Telegram Group Join Now
SBI Rules 2023

SBI Rules 2023 – क्या सेविंग अकाउंट के साथ इंश्योरेंस करवाना है जरूरी ? पहले जान लीजिए क्या कहते हैं बैंक के नियम

Facebook
WhatsApp
Telegram

SBI Rules 2023 – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जब सेविंग अकाउंट खुलवा आते हैं तो बैंक कर्मचारियों की ओर से इंश्योरेंस प्लान के बारे में भी बताया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेविंग अकाउंट के साथ इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे ले या ना ले|

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ इंश्योरेंस, लोन जैसी कई सुविधाएं भी देती है|  आप एसबीआई के जरिए अकाउंट के साथ इंश्योरेंस भी खुलवा सकते हैं जो आपके भविष्य के लिए उपयोगी साबित हो सकता है| अक्सर बैंक में खाता खुलवाने जाने वाले ग्राहकों की शिकायत रहती है कि अकाउंट ओपन के टाइम एक इंश्योरेंस के लिए भी दवाब डाला जाता है और कहा जाता है कि बैंक के अकाउंट के साथ इंश्योरेंस लेना आवश्यक है|

ऐसे में कई ग्राहकों ने ट्वीट के जरिए कई बार एसबीआई को टैग करते हुए इसकी शिकायत की है और बैंक से भी पूछा गया है कि क्या अकाउंट के साथ इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है| ऐसे में बैंक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इसे लेकर जवाब दिया गया है और बैंक ने ग्राहकों के नियम की जानकारी दी है| ऐसे में जानते हैं कि बैंक के इंश्योरेंस को लेकर क्या नियम है और क्या ग्राहकों को इंश्योरेंस लेना आवश्यक है|

Join Telegram

क्या सेविंग अकाउंट के साथ इंश्योरेंस करवाना है जरूरी ?

 हाल ही में एक ग्राहक इसकी शिकायत  ट्वीट पर की थी| जिसके जवाब में एसबीआई ने बताया कि अकाउंट के साथ इंश्योरेंस लेना ग्राहक की इच्छा पर निर्भर करता है| यानी ग्राहक ठीक समझे तो इसे खरीद सकते हैं और अगर इसके लिए मना भी कर सकते हैं तो इसके लिए कोई जबरदस्ती नहीं की जाती है| एसबीआई ने कहा इंश्योरेंस और अन्य निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है और हमारी ब्रांच इन के फायदे और जागरूकता की जानकारी ग्राहक को देते हैं| अगर आपको कोई विशेष दिक्कत है तो आप अपना मोबाइल नंबर एड्रेस और स्पेसिफिक डिटेल्स के साथ ब्रांच नेम  ब्रांच कोड कोड की जानकारी [email protected]  पर मेल कर सकते हैं|

SBI Rules 2023

पहले जान लीजिए क्या कहते हैं बैंक के नियम

बैंक की ओर से होम लोन के वक्त भी इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है| इस दौरान बैंक ग्राहकों को दो इंश्योरेंस करवाने की सलाह देती है जिसमें प्रॉपर्टी इंश्योरेंस और रिन रक्षा शामिल है| प्रॉपर्टी इंश्योरेंस तो करवाना आवश्यक है और दूसरा इंश्योरेंस आप अपनी मर्जी से करवा सकते हैं|

रेंज अच्छा एक ऐसा इंश्योरेंस है जो प्रोटेक्शन प्लान है और इसके जरिए लोन की  लायबिलिटी को कवर किया जाता है|  इससे दुर्भाग्यवश कुछ गलत होने पर आपके परिवार पर इसका बोझ नहीं पड़ता है ऐसे में आप दूसरे वाला इंश्योरेंस अपने हिसाब से ले सकते हैं| 

Faq’s SBI Rules 2023

Q – 1 What are the locker rules for SBI in 2023?

Ans – SBI locker owners are entitled to 12 free visits after which each additional visit would cost Rs 100 + GST. For small, medium, and extra-large lockers, SBI charges a one-time registration cost of Rs. 500 plus GST, and for big, Rs. 1,000 plus GST

Q – 2 Can we keep gold in SBI bank locker?

Ans – The locker area in a bank is highly secure, and no one can enter it without prior permission. Therefore, keeping gold in bank lockers is a highly safe choice. But you won’t earn any interest on gold kept in bank lockers. Instead, customers have to bear charges for keeping gold in bank lockers.

Q – 3 What is the new rules of SBI bank?

Ans – There will be no GST or service fee on any immediate payment service transaction made through net banking for sums till Rs 5 lakh. SBI would not impose any service charge or GST across any NEFT transaction above rupees 2 lakh made using online or mobile banking, including the YONO app.

Online योजना

Online योजना

Know More About us, We provide Latest Job Notifications, Admit Card, Results, Scholarships, Banking, Railway and Teaching Jobs,Sarkari Yojana at Our Website.

Leave a Comment

Resent Updates