India Post GDS Result 2024– भारतीय पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक 2024 का रिजल्ट या प्रथम मेरिट लिस्ट या फिर प्रथम सिलेक्शन लेटर में जिन जिन आवेदन का चयन हुआ है वह रिजल्ट पोस्ट ऑफिस द्वारा 19 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है । नमस्कार दोस्तों अगर आपने भारतीय पोस्ट ऑफिस का ग्रामीण डाक सेवक या फिर GDS का आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरकर जमा किया था तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है ।
क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आपका रिजल्ट जारी कर दिया गया है तथा उसे कैसे चेक करना है? या कैसे डाउनलोड करना है? उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को आपको ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ना चाहिए।
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleIndia Post GDS Result 2024- Short Info
Name of the Post | India Post GDS Result 2024 |
Type of the Post | Result 2024 |
Name of the Board | Indian Post Office GDS |
Result Released date | 19 August 2024 |
Result Status | Released |
result download Medium | Online |
Official Website | Click Here |
India Post GDS Result 2024, 1st selection List, Merit List Released
भारतीय पोस्ट ऑफिस के ग्रामीण डाक सेवक का रिजल्ट 19 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है। यह रिजल्ट Branch Post Manager (BPM) तथा Assistant Branch Post Manager (ABPM) का जारी किया गया है। Indian Post Office GDS Recruitment 2024 के लिए सभी आवेदक से रिक्त 44228 पदों के लिए आवेदन मांगा गया था। इसमें सभी इच्छुक आवेदक ने आनलाइन माध्यम से आवेदन जमा भी किया, अभी उन सभी उम्मीदवारों का रिज़ल्ट जारी हो चुका है। जिन सभी उम्मीदवारों का नाम चयन सूची में जारी किया गया है। वह सभी अगले आदेश की तिथि पर अपना सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को लेकर वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा।
India Post GDS Result 2024 Cut Off-
India Post GDS Result 2024 , वैसे तो सभी राज्यों के लिए अलग-अलग कट ऑफ निर्धारित किया गया है।इसका कोई स्पष्ट अंक निर्धारित नहीं किया गया है ।क्योंकि किसी राज्य में 100% अंक लाने वाले छात्रों का चयन किया गया है तो कहीं 98 तथा 99% अंक लाने वाले छात्रों का चयन हुआ है। ऐसे में Indian Post Office बोर्ड को यह जांच करके अवश्य पुष्टि करनी चाहिए कि इतने सारे आवेदकों का 100% अंक कैसे प्राप्त हो चुका है| अगर उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो ऐसे आवेदकों के प्रति सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।जिन्होंने गलत अंक पत्र संलग्न करके ऑनलाइन जमा किया है या फिर गलत अंक अंकित करके आवेदन को पूर्ण रूप से जमा किया है।
How to Download Indian Post Office GDS Result 2024, 1st Selection List, 1st Merit List 2024?
अगर आप खुद से India Post GDS Result 2024 डाउनलोड करना चाहते हैं तोआपको हमारे द्वारा बताए गए सभी प्रक्रिया का ध्यान पूर्वक पालन करना होगा जो कि नीचे बताया गया है।
- सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है जिसका लिंक हमने नीचे टेबल में दे दिया है।
- जैसे हैं वेबसाइट पर जाएगा वहां पर आपको Candidates Corner का एक ऑप्शन मिलेगा उसमे GDS Online Engagement Schedule, July 2024 Shortlisted Candidates का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब आपने जिस राज्य से ऑनलाइन आवेदन किया था उसे राज्य के नाम पर क्लिक कर देना है| जैसे ही आप क्लिक करिएगा आपके सामने उसे राज्य में चुने गए सभी उम्मीदवारों का पीडीएफ डाउनलोड होकर आ जाएगा।
- अब उसमें आप अपना नाम का मिलान कर सकते हैं तथा नाम मिल जाने पर अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
Important Result Download Links-
Official Website | Click Here |
India Post GDS Result 2024 Download Link | Click Here |
Our Telegram Channel | JOIN NOW |
Our WhatsApp Channel | FOLLOW NOW |
Our WhatsApp Group | Group 1 || Group 2 |
Home Page | VISIT NOW |