Bhagalpur Dream Bridge Collapse : नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारे आज के पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को Bhagalpur Dream Bridge Collapse Update In Hindi के बारे में बताएंगे | जिसमें कि इस निर्माणाधीन पुल के गिरने में कौन-कौन से नुकसान हुए हैं, कितने आदमी लापता हैं | जिसे जानने के लिए आप सभी को हमारे इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहना होगा |
बिहार सुल्तानगंज में भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ब्रिज…नदी में मलबा समा रहा है या जनता का पैसा…एक ही पुल दूसरी बार कैसे ढह गया? #bhagalpur #Bridgecollaps #bridgecollapseinbihar #Bihar #BiharNews@NitishKumar@AnshuKu49943150 pic.twitter.com/um8JGEBFMF
— Online Yojna (@Onlineyojna) June 4, 2023
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
ToggleBhagalpur Dream Bridge Collapse : पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
दोस्तों, यहां पर हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, कि अगवानी-सुल्तानगंज के लिए निर्माणाधीन पुल के 3 Pillar दुबारा से नदी में गिर गए हैं | जिसकी वजह से पुल का लगभग 100 मीटर का हिस्सा टूटकर नदी में विलीन हो गया है | यहां पर किसी की मौत की खबर तो नहीं है, परंतु आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, कि इससे पहले भी 22 अप्रैल 2022 को रात में निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढह गये थे |
Bhagalpur Dream Bridge Collapse : What’s Update In Hindi
अगवानी-सुल्तानगंज के लिए निर्माण किया जा रहा है, पुल के 3 Pillar दोबारा से नदी में गिर गए हैं | जिसके कारण से पुल का 100 मीटर का हिस्सा नदी में चला गया है | जिसमें की वर्तमान में इस पुल की देखभाल कर रहे 01 गार्ड की लापता होने की सूचना भी बताई जा रही है | परंतु, अभी तक किसी के भी मौत की खबर सामने नहीं आई है
यहां पर हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, कि इससे पहले भी 29 अप्रैल 2022 को रात में निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढह गए थे | यहां पर हम आपको बता दें, कि रविवार को यहां पर काम चालू नहीं था | जिस वजह से यहां पर किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है |
Bhagalpur Dream Bridge Collapse : घटनास्थल पर डीएम पहुंचे, दिए सख्त निर्देश
बिहार राज्य निर्माणाधीन पुल निगम खगड़िया के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया है, कि अभी कुछ स्पेन गिर चुके हैं | वह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं, इसके आगे कुछ भी विशेष आप सभी को नहीं बताया जा सकता है | घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही, इसके बारे में कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकेगा | खगड़िया के लिए अमित कुमार पांडे जी के द्वारा यह कहा गया है, कि अभी तक इस घटना से जुड़ी किसी भी व्यक्ति का हताहत होने की कोई संभावना नहीं आई है | इस घटना से जुड़े अधिकारियों को घटना स्थल पर भेज दिया गया है |
Bhagalpur Dream Bridge Collapse : विधायक के द्वारा कंपनी पर उठाए गए सवाल
इस घटना के ऊपर प्रवक्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने पुल की क्वालिटी पर विधानसभा में जाकर ही सवाल उठाए थे, उन्होंने कहा था, कि अगवानी सुल्तानगंज, महासेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का एक जिम प्रोजेक्ट है | परंतु, यहां निर्माण कंपनी के द्वारा इसकी क्वालिटी पर अच्छा काम नहीं किया जा रहा है | परबत्ता के विधायक ने इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, और दोषियों पर फायर करवाने की मांग की है उन्होंने एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर लोग जहां को भी आड़े हाथों ले लिया है |